April 2, 2025

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Delhi/Alive News: नवरात्र एवं ईद के कारण इन दिनों ट्रेनों में भीड़ है। कई रूट की ट्रेनों में जगह नहीं है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनें चला रहा है। बिहार व मुंबई रूट के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई गई है। मुंबई के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे मुंबई आने जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

यात्रियों की परेशानी होगी दूर

सप्ताह में दो दिन चलने वाली मुंबई-पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (09003) की अवधि 28 मार्च तक थी। इसे छह मई तक बढ़ा दिया गया है। यह मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। वापसी में पुरानी दिल्ली-मुंबई स्पेशल ट्रेन (09004) की अवधि 29 मार्च को समाप्त हो गई। अब यह सात मई तक चलेगी।

स्पेशल ट्रेन के फेरों की संख्या भी बढ़ाई

इसका संचालन मुंबई से बुधवार और शनिवार को होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि साबरमती और हरिद्वार के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन (09425/09426) के फेरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब यह स्पेशल ट्रेन पांच मई तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन साबरमती से गुरुवार और रविवार को और हरिद्वार से शुक्रवार और सोमवार को चलेगी।

15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे प्रशासन ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए थे। भगदड़ के बाद की गई जांच में प्रारंभिक तौर पर पाया गया था कि भगदड़ के समय बड़ी संख्या में लोग पुल (फुटओवर ब्रिज) और सीढ़ियों पर खड़े और बैठे हुए थे।

सीढ़ियों पर बैठने पर 500 रुपये का जुर्माना

इस कारण यात्रियों को ट्रेन आने पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुल पर चलने और सीढ़ियों से उतरने में होने वाली दिक्कतों के कारण यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और वे सीढ़ियों से उतरने की जल्दी में एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे कई लोग गिर गए। इससे भगदड़ मच गई।

इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के तहत पुल और सीढ़ियों पर रुकने और बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रशासन ने रेलवे स्टेशन परिसर, पुलों और सीढ़ियों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं जिन पर लिखा है ‘पुलों और सीढ़ियों पर बैठना प्रतिबंधित है, जुर्माना 500 रुपये है।’