April 28, 2024

राहुल ने पेटीएम को बताया पे टू पीएम

New Delhi/Alive News : नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष गुरुवार को काला दिवस मना रहा है। प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के सांसद काली पट्टी बांध कर पहुंचे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला मुर्खतापूर्ण है। मोदी जी अब कालेधन की बात नहीं करते। नोटबंदी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चल रहे नोट बंद करने की मुख्य वजहें काला धन, जाली नोट और आतंकवाद में इस्तेमाल हो रहा पैसा बताया था।

अब रिजर्व बैंक ने कह दिया है कि उसके पास लगभग उतने रुपए लौट आए हैं जितने उसने जारी किए थे तो फिर काला धन हैं कहां? राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से देश को नुकसान हुआ है। इससे गरीब और किसान बर्बाद हो गए हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है। ये प्रधानमंत्री का बोल्ड नहीं, बल्कि बेकार निर्णय है। ये बिना-सोचे समझे लिए गया निर्णय है। पूरा देश संघर्ष कर रहा है। कालेधन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम है।

लेकिन, जो आतंकवादी पकड़े गए उनके पास से नए नोट मिले। इसके बाद वह कैशलेस इकॉनमी में गए, जिससे कुछ बड़े लोगों को फायदा होगा। मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें। हम उन्हें यहां से उन्हें भागने नहीं देंगे। वहीं, पेटीएम को पे टू पीएम बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बोलने दिया जाए तो सब बता दूंगा कि ये कैसे हो रहा है।