January 19, 2025

राहुल स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News : एस.जी.एम. नगर स्थित राहुल पब्लिक स्कूल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा की मौजूदगी में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चन्दर डागर ने मुख्यातिथि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा का जोरदार स्वागत किया। इसके इलावा स्टाफ व् विद्यार्थियो की मौजूदगी में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियो ने देशभक्ति गीतों से स्कूल का वातावरण मंत्रमुग्ध कर दिया और स्कूल में बने ईगल आईज हाउस, रोरिंग लायन हाउस, शार्क हाउस व् टाइगर हाउस के विधार्थियो ने देश भग्ति गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर ईगल आईज हाउस की प्रस्तुति को स्कूल में आये अतिथिगणों ने खूब सराहा और फस्र्ट प्राइज से भी ईगल आईज हाउस के अध्यापको व् प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियो को नवाजा। स्कूल के स्टाफ में शिखा, आरती शर्मा, ज्योति व् वाईस प्रिंसिपल सी.के. कापड़ी मौजूद थे।