January 23, 2025

डीयू में दाखिले की दौड़ शुरू, दाखिले के लिए लॉन्च किया पोर्टल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम

New Delhi/Alive News : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2022-23 में स्नात्तक कोर्सेज की 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। डीयू कुलपति के अनुसार सोमवार को दाखिला पोर्टल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-2022) को लॉन्च कर दिया। देशभर से ऐसे छात्र जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा दी है। वह अब इस पोर्टल के माध्यम से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन अक्तूबर तक चलेगी। दाखिला प्रक्रिया तीन चरणों सो होकर गुजरेगी। पहले चरण में आवेदन, दूसरे चरण में वरीयता भरना और तीसरे चरण में सीट का आवंटन होगा। एससीए एसटी और पीडबल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये और अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्लयूएस) वर्ग को आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा। इस वर्ष कट ऑफ की जगह सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार की गई केंद्रीयकृत मेरिट से दाखिले किए जाएंगे।

बता दें, कि इस वर्ष 67 कॉलेजों, विभागों, केंद्रों में 79 स्नात्तक प्रोग्राम के लिए दाखिले होंगे। जिनमें बीए प्रोग्राम के लिए 206 कॉम्बिनेशन शामिल हैं। दाखिले की पूरी प्रक्रिया इसी पोर्टल के माध्यम से होगी। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने प्रेसवार्ता में दाखिले से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सीयूईटी के लिए आवेदन करते समय देश भर से करीब 6 लाख 14 हजार विद्यार्थियों ने डीयू को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उन्होने बताया कि प्रयास रहेगा कि स्पॉट राउंड से पहले सीट आवंटन के लिए दो राउंड रखे जाएं। जिससे कि विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो। सीयूईटी का रिजल्ट जारी होते ही दाखिले के दूसरे चरण (वरीयता भरना) को शुरू कर दिया जाएगा।

इस बार पूरी दाखिला प्रक्रिया नए तरीके से होगी। लिहाजा इस बार मिड एंट्री दाखिलों का भी प्रावधान किया गया है। इसके तहत अगर कोई आवेदक आवेदन से छूट जाता है तो उन्हें भी मौका मिल सकेगा। इसके लिए आवेदकों को एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। मिड एंट्री दाखिले के लिए तभी विचार किया जाएगा। जब उन सभी उम्मीदवारों को सीट का आवंटन हो चुका हो, जिन्होंने पहले आवेदन किया था और न्यूनतम घोषित स्कोर से अधिक योग्यता अंक आवंटित किए गए थे। बीए, बीए ऑनर्स म्यूजिक, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोट्र्स, ईसीए और स्पोट्रस सुपरन्यूमेरी कोटा जैसे प्रदर्शन आधारित प्रोग्रामों के लिए मिड एंट्री प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

ईसीए और स्पोट्र्स कोटे के छात्रों के लिए ट्रायल 10 अक्तूबर के बाद होंगे। ईसीए और स्पोट्रस सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश के लिए 25 फीसदी सीयूईटी स्कोर और 75 फीसदी वेटेज सर्टिफिकेट और ट्रायल को दिया जाएगा। इन दोनों के लिए एक अप्रैल 2017 से 30 जून 2022 की समयावधि के बीच जारी किए गए प्रमाणपत्रों पर ही विचार किया जाएगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद विवरण बदला नहीं जा सकेगा
दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने प्रेसवार्ता में बताया कि दाखिले के इच्छुक छात्रों को सीएसएएस 2022 के माध्यम से आवेदन करना होगा। एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद व्यक्तिगत विवरण, श्रेणी को बदला नहीं जा सकेगा।

एक नवंबर से कक्षाएं शुरू होंगी कक्षाएं
दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीयू का प्रयास है कि पहले वर्ष के छात्रों के लिए एक नवंबर से नया सत्र (कक्षाएं) शुरू कर दी जाएं। डीयू एक सेमेस्टर में छात्रों के लिए 180 कक्षाएं आयोजित करता है। कोविड महामारी व दाखिला प्रकिया के कारण शैक्षणिक कैलेंडर में देरी हो रही है। ऐसे में नए वर्ष के छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश भी रद्द होंगे।