November 19, 2024

राजकीय कन्या विद्यालय में प्रश्नोत्तरी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Faridabad/Alive News: आज शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स के सदस्यों ने भाग लिया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का अर्थ है कि आज़ादी की ऊर्जा का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव अर्थात स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव अर्थात- नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव अर्थात- आत्मनिर्भरता का अमृत। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है।

रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, देश को ‘सत्याग्रह’ की ताकत फिर याद दिलाना, लोकमान्य तिलक का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का दिल्ली मार्च, दिल्ली चलो का नारा कौन भूल सकता है।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, प्राध्यापिका सोनिया बमल, प्रवीण सिंह, गीता और प्रियंका रानी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान पर टीम ‘ब’ रही जिसके प्रतिभागी कक्षा दसवीं के नेहा और साक्षी रहे, द्वितीय स्थान पर टीम ‘द’ रही जिसके प्रतिभागी अंजलि खुशबू कक्षा ग्यारहवीं के रहे। तृतीय स्थान पर टीम ‘अ’ के नेहा और साक्षी कक्षा दसवीं के रहे। पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

प्रत्योगिता में प्रथम- कविता कक्षा ग्यारहवीं ‘स’ द्वितीय -साक्षी दसवीं ‘अ’ तृतीय- ताबिंदा दसवीं ‘अ’निबंध प्रतियोगिता प्रथम- पूजा कक्षा बारहवीं ‘द’ दितीय – नेहा कक्षा बारहवीं ‘द’ तृतीय – खुशबू कक्षा बारहवीं ‘स’
गायन प्रतियोगिता प्रथम – सना कक्षा नवीं ‘स’ द्वितीय- अर्चना कक्षा नवीं ‘स’ तृतीय – प्रियांशी कक्षा नवीं ‘अ’। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सुंदर आयोजन ने लिए समस्त अध्यापक साथियों का अभिनंदन किया।