April 15, 2025

नशा छोड़ो बोतल तोड़ो : बिजेंद्र सैनी

Faridabad/Alive News: भारत देश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें। मुख्यमंत्री डॉ. नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे हरियाणा प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी।

साईकिल रैली हिसार से चलकर आज फ़रीदाबाद पहुंची यहां फ़रीदाबाद के अन्य इलाकों गांवों से होती हुई पाली फ़रीदाबाद से होकर गुरुग्राम तक लोगों को जागरूक करेगी।

साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैं जो एक मजबूत सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं।

फ़रीदाबाद में आज रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने नशा मुक्ति अभियान पोस्टरो द्वारा स्वागत करा और लोगो को संदेश दिया कि हमे नशे का त्याग करना चाहिए क्यूकि नशे के कारण हमारा नौजवान ख़तरे में पड़ रहा है। नशे के कारण कितने घर बर्बाद हो चुके हैं और नशा करने से बहुत जानलेवा बीमारी लग जाती हैं। जिसके कारण जान माल की हानि हो जाती है। कितने नोजवान नशे की हालत में वाहन को ग़लत तरीको से चलाते हैं और सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर 5000 का जुर्माना व सजा भी हो सकती है।

सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफ़िक नियमों का पालन करे पैदल यात्रियों का ख़ास ध्यान रखें ख़ुद भी सुरक्षित रहें दुसरो को भी सुरक्षित रहने दें हमे सप्ताह में कम से कम दो बार साईकिल जरुर चलानी चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और सडकों पर प्रदूषण के साथ ट्रैफिक जाम भी कम होगा और आपके धन की भी बचत होगी इसलिए साईकिल ज़रूर चलाए।

आज इस नशा मुक्ति साईकिल अभियान में स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह , रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , सौरभ बिंदल , सुबोध नागपाल, सत्यवीर दहिया, नरेश शर्मा, नवीन कुमार, डॉ. सुरेश अरोड़ा, एवं अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।