November 15, 2024

पी.वी. डांस स्टूडियो ने माहिलाओं को ना रुकने और झुकने का दिया संदेश

Faridabad/Alive News: महिला दिवस के उपलक्ष्य में पी.वी. डांस स्टूडियो द्वारा डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 3 साल से लेकर 10 साल के उम्र तक के बच्चो ने बड चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम पी.वी. डांस स्टूडियो के हॉल में आयोजित किया गया। पी.वी. डांस स्टूडियो के अक्षय पांचाल ने बताया की आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई हैं।

ऐसे में इस दिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना द्वारा की गई। जो की सीनियर गर्ल्स बैच द्वारा दी गई। दूसरी प्रस्तुति 3 साल के बच्चो द्वारा दी गई। जिसमे उन्होंने श्रीवल्ली गीत का हुक स्टेप करके सबका मन मोह लिया एवं खूब तारीफ बटोरी। तीसरी प्रस्तुति 10 साल के बच्चो द्वारा दी गई।

कार्यक्रम का अंत में पी.वी. डांस स्टूडियो के लक्की अक्षय एवं शोबित द्वारा सभी माहिलाओ को कभी न हार मानने का सन्देश देते हुए डांस की प्रस्तुति दी . कार्यक्रम में अक्षय, लक्की, शोबित, बल्वीन कोर, हार्दिक, चन्द्रदीप, कोमल एवं पी .वी डांस डांस स्टूडियो के सभी डांसर्स उपस्थित रहे।