Faridabad/Alive News : पूर्वांचल एकता परिषद की तरफ से डबुआ कालोनी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नि:शुल्क सिलाई सीखने वाली करीब 101 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्था के प्रधान भरत मिश्रा ने कहा कि ऐसा करने से महिलाओं को रोजगार व आत्मनिर्भरता होने में मदद मिलेगी।
महासचिव यशवंत मौर्य ने कहा कि सरकार को बेटियों की शिक्षा, रोजगार एवं सुरक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची वार्ड नं-8 की पार्षद ममता चौधरी व समाजसेवी शैली सिंह का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
मंच संचालन प्रवक्ता उदय प्रताप तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष यादव, कविन्दर चौधरी, दिलीप सिंह, राम अवतार यादव, हीरालाल पंसारी, वार्ड नं. 9 के पार्षद महेन्द्र सरपंच, राजू सिंह, संस्था के महासचिव यशवंत मौर्य, पदाधिकारी राजू सिंह, अनिल मिश्रा, धर्मराज पांडे, रामचंद्र, विनोद कुमार, राजकुमार, सलाहकार दिनेश राम, अंजनी ठाकुर, दीनानाथ आदि मौजूद थे।