April 22, 2025

30 किसानों से 1357 किंवटल धान की खरीद

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बल्लभगढ की अनाज मण्डी में धान की खरीद की जा रही है। कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ मण्डी में खरीद की जा रही है।

दरअसल, बीते दिनों मंडी में अनाज लेकर आए किसान बिक्री ना होने से काफी परेशान थे। परेशान किसान प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे थे कि धान की समय पर खरीद की जाए।

फिलहाल मंडी में अनाज की खरीद शुरू हो गई है आज यानी शनिवार को अनाज मंडी में 30 किसानों से 1357 किंवटल धान की खरीद एमएसपी पर 1960 रूपये प्रति किंवटल की दर पर की गई। सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा है।