Kurukshetra : प्रधान सचिव महावीर सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न खरीद ऐजेसियों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों से फसल की खरीद के बाद 72 घंटे के अंदर-अंदर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी ऐजेसियां उठान के कार्या को सही समय पर करवाएं,किसानों की सहायता के लिए सहायता बूथ स्थापित किए जाए और मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सही रहनी चाहिए। प्रधान सचिव ने आगे कहा कि बारदाने की कमी नहीं होनी चाहिए।
बिजली की सुचारू सप्लाई,वुडन कैरेट,शौचालय,वाटर कूलर,तरपालों,विश्राम गृह के साथ-साथ प्रवेश द्वार इत्यादि पूरी तरह से सुव्यवस्थित होने चाहिए। नमी मापक यंत्र भी पर्याप्त संख्या में होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीदी गई गेंहू की ढेरी पर नमी की मात्रा की सूचना दर्शाई होनी चाहिए।
मंडी में किसान की फसल की बिक्री होने के बाद जिस गोदाम में जानी है,उसका पूरा लिंकेज प्लान तैयार होना चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी का समाना करना न पडे। किसान की फसल का भराई के समय वजन पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में एक-एक अधिकारी की नियुक्ती करें जोकि फसल की खरीद, उठान इत्यादि का कार्य सुचारू रूप से करवाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि बारिश के आसार होते है तो बरसाती पानी के निकासी के लिए इंजन इत्यादि की व्यवस्था जरूर रखें। प्रधान सचिव ने पिपली अनाज मंडी का दौरा करते हुए फसल में नमी की मात्रा को चैक किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। किसानों को बारदाना पर्याप्त मात्रा में और सही समय पर उपलब्ध होना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। खरीद कार्य को सुचारू रूप से पूरे प्रदेश में उच्चाधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। प्रधान सचिव ने पिपली अनाज मंडी में आढतियों,व्यापारियों व किसानों से बातचीत की।
आढती एसोसिऐशन के प्रधान बनारसी दास ने प्रधान सचिव को बताया कि अनाज मंडी में गेंहू खरीद का कार्य ठीक चल रहा है और प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम प्रद्युमन सिंह, शाहबाद एसडीएम सतबीर कुंडू,पिहोवा एसडीएम पूजा चांवरिया,लाडवा एसडीएम अनिल यादव,एमडी शुगर मिल सुजान सिंह, सीटीएम कंवर सिंह,डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह,डीएफएससी विरेन्द्र कुमार,डीडीपीओ कपिल शर्मा,डीएमईओ राजीव चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त डा.एसएस फुलिया ने बताया कि कुुरुक्षेत्र जिला में बाबैन,ईस्माईलाबाद,झांसा, कुरुक्षेत्र, लाडवा,पिहोवा,पिपली और शाहबाद मंडियों के साथ-साथ अमीन ,अजराना कलां,बारना,भौर सैंयदा,बोडनी,चढुनी जाटान,गुमथलागढू,कराहसाहब,किरमिच,मलिकपुर,नलवी,नीमवाला,थाना,ठोल खरीद केन्द्र व मंडिया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए मार्किट कमेटी थानेसर के कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
-डीसी ने प्रधान सचिव को बताया कि गेंहू खरीद कार्य के लिए एसडीएम थानेसर को किरमिच व थानेसर मंडी, एसडीएम शाहबाद को शाहबाद मंडी, एमडी शुगर मिल को ईस्माईलाबाद,एसडीएम पिहोवा को बोधनी व पिहोवा,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को लाडवा व पिपली, तहसीलदार थानेसर को अजराना कला व बारना,तहसीलदार शाहबाद को बाबैन,तहसीलदार पिहोवा को भौर सैंयदा,मलिकपुर व कराह साहिब मंडी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नायब तहसीलदार पिहोवा को गुमथला गढू, नीमवाला व थाना गंाव,नायब तहसीलदार शाहबाद को नलवी व चढूनी जाटान, नायब तहसीलदार थानेसर को अमीन, बीडीपीओ शाहबाद को झांसा व बीडीपीओ पिहोवा को ठोल मंडी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।फ़ोटो साथ सलग्न है