Faridabad/Alive News : हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने अपने 4-5 चौक कार्यालय में आंगनवाड़ी वर्करों को कोविड सैनिक सम्मान से सम्मानित किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में लुधियाना से आए स्वामी शिव राम राष्ट्रीय अध्यक्ष साधू सेवा समाज व वशिष्ठ अतिथि पार्षद सुभाष आहूजा व अतिथि हरजीत सबरवाल, दिनेश कुमार, भरत कुमार, सुधीर कान्द्रा उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि कोविड काल में आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड संक्रमित मरीज़ों की सेवा करी, जहाँ जहाँ भी उनकी डयूटी लगाई गई इन लोगों ने निस्वार्थ भावना से सेवा की जिस समय कोरोना के डर से सभी देशवासी कोविड नियमों का पालन करते हुए घरों से रहकर अपनी सुरक्षा कर रहे थे।
मुख्य अतिथि स्वामी शिव राम व अतिथि सुभाष आहूजा ने कहा हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ बहुत बढ़िया कार्य कर रही है व ऐसे कोविड सैनिको को सम्मानित कर रही है जो सबसे ज्यादा सम्मान के हकदार हैं। स्वामी शिव राम ने कहा कि उनकी संस्था भी पंजाबी संघ के साथ मिलकर कार्य करना चाहती है। जिसके लिये मीडीया बंधुओ को वह इस सम्मान से अपने आश्रम में सम्मानित करेगें ।
महासविच तेजिन्द्र खरबंदा ने कहा कि कोविड सैनिक की सेवा ही असली सेवा है ऐसे सैनिको को सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य बनता है और हमारा उद्वेश्य समाज को हर कोविड सैनिक को सम्मानित करना है। बडखल विधानसभा अध्यक्ष परमजीत कौर ने कहा कि वह स्वयं आंगनवाड़ी वर्कर है इसलिये वह जानती है कि किस तरह से रात दिन आंगनवाड़ी वर्कर कोविड काल में समाज सेवा में लगे रहे आज इस तरह का सम्मान पाकर सभी आंगनवाड़ी वर्कर हरियाणा पंजाबी सस्कृति संघ का धन्यवाद करते हैं ।
कोविड सैनिक सम्मान से सम्मानित आंगनवाड़ी वर्कर सरोज बाला , मधूमति, तनूजा, ओमवति , संतोष , सरिता , गीता, ऊषा , निर्मल , स्वर्णा, आशा रानी, हरप्रीत कौर , सावित्री और मिथलेश।