Faridabad/Alive News : स्वालम्बन सस्ंथा एवं जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से ए.सी. नगर स्थित हनुमान मंदिर मे एक स्वास्थ्य जाचं माप का शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थय जांच शिविर का शुभांरभ स्वालम्बन संस्था की प्रधान मेधना श्रीवास्ताव ने रिबन काट कर किया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 130 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया ने बताया कि जिले की अन्य समाजिक संस्थाओं के सहयोग से वे भविष्य मे भी अनेक स्वास्थ्य जाचं शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वावलम्बन की अध्यक्षा ने बताया कि वे इस प्रकार के शिविरों का आयोजन रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से करते रहेगें।
इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक कर्नल समर सिहं, महामंत्री राधवेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, गीता बाला, रजनिष शलूजा, स्नेह सहगल एवं रैडक्रास सोसायटी के जितिन शर्मा, सर्वोदय के डा अजय, राकेष त्यागी मुख्य रुप से उपस्थित थे।