January 23, 2025

हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पं0 हरि प्रकाश गौतम योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने को दिया निर्देश

Faridabad/ Alive News: हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पं0 हरिप्रकाश गौतम ने फरीदाबाद का दौरा कर श्रम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों के कल्याण के लिए बनी योजनाओं को लागू करने में कोई कसर न रखें और उनको प्रभावी ढंग से लागू करें।

श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गौतम ने फरीदाबाद व पलवल उपश्रमायुक्त अजयपाल डूडी के साथ मंत्रणा करते हुए कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को पांच लाख रूपये तक की सहायता राशि दी जाती है। इसी प्रकार श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना, कन्यादान योजना, श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कहा और बताया कि श्रमिकों के प्रतिभावान बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर श्रम निरीक्षक रमेश कुमार, रूपेश, नरेन्द्र डांगी, अरविंन्द गुप्ता आदि उपस्थित थे।