January 2, 2025

गर्वः फरीदाबाद की शिक्षिका हैदराबाद में हुई सम्मानित

Faridabad/Alive News: भारतीय पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शन के अंतर्गत तारा आर्ट एकेडमी द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद की संगीत शिक्षिका हेमलता को हैदराबाद हाउस में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार तथा अध्यापकों ने संगीत शिक्षिका हेमलता का अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में तारा आर्ट एकेडमी के प्रेसिडेंट राकेश सकें एवं वाइस प्रेसिडेंट व इवेंट मैनेजर पैडला श्रीनिवास के द्वारा उगादि पुरस्कार अवार्ड 2021 आयोजित किया गया। इस का आयोजन हैदराबाद तेलंगाना सरकार द्वारा किया गया। यह आयोजन तेलंगाना भवन नई दिल्ली में डॉक्टर बी आर अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

जिस में मुख्य अतिथि एम वेंकैया नायडू भारत के उपराष्ट्रपति रहे। इस कार्यक्रम में हरियाणा की फोक आर्टिस्ट कुमारी हेमलता दोहरे को “गुरु ब्रह्सपथी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च कोटि के क्लासिकल डांसर, फोक डांसर एवं आर्टिस्ट आदि सम्मिलित रहे। कुमारी हेमलता दौहरै ने न केवल अपने जिले फरीदाबाद बल्कि अपने राज्य हरियाणा का गौरव बढ़ाया।