January 23, 2025

सेक्टर-21में गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का किया भंड़ाफोड़, सात युवतियां गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर-21डी की एक कोठी के गेस्ट हाउस में चोरी छिपे पिछले कई माह से देह व्यापार चल रहा था। जिसका खुलासा बीते रविवार को एनआइटी थाना पुलिस ने किया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात युवतियां और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

एनआइटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-21डी की कोठी नंबर 42 में रायल गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलता है। इस पर अधिकारियों से इजाजत लेकर रैडिंग पार्टी तैयार की गई। एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर वाट्स-एप के जरिये गेस्ट हाउस संचालक ने संपर्क किया गया।जिसके बाद वह पांच हजार रुपये में दो युवतियां उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया।

गिरफ्तार लड़कियों ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक जितेंद्र उर्फ जीतू उनसे देह व्यापार कराता है। पुलिस ने जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गेस्ट हाउस सुलेंद्र और निखिल का है। उन्होंने इसे जितेंद्र को लीज पर दे रखा है।