December 26, 2024

रोगनिरोधी टीकाकरण अभियान मिशन मोड में : विक्रम सिंह

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं सुखाने विभाग ने रोगनिरोधी एचएस प्लस एफएमडी दोहरे टीकाकरण के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। यह टीकाकरण अभियान 29 मई से फरीदाबाद जिले में किसानों के घर तक मिशन मोड में चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एफएमडी और एचएस दोनों पशुधन के अत्यधिक संक्रामक रोग हैं, जो महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव पैदा करते हैं, जानवरों और पशुधन उद्योगों में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बाधित करते हैं। जबकि एफएमडी विषाणु चालित और कम घातक है, लेकिन उच्च रुग्णता होने से सभी क्लोवेन पैर वाले जानवर प्रभावित होते हैं, जबकि एचएस जीवाणु जनित रोग है और गोजातीय प्रजातियों में उच्च मृत्यु दर होने के कारण अधिक घातक है।

पशुपालन एवं डेयरी, फरीदाबाद के उप निदेशक डॉ. वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि पूरे जिले में विभाग के अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की देखरेख में कुल 22 टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है। करीब 1.4 लाख मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकृत पशुओं की उचित पहचान के लिए 12 अंकों के हार कोड वाले पशुओं की टैगिंग की जाएगी। इसके बाद पूरा डेटा भारत सरकार द्वारा संचालित एनएडीसीपी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने आगे किसानों से अनुरोध किया कि वे पशु को ठीक से टीका लगवाएं और सरकार के लाभ लेने के लिए टैग करें।