January 22, 2025

राजकीय महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो ने किया कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दिये इनाम

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को कार्यशाला डॉ रुचिरा खुल्लर के मार्गदर्शन में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भारतीय मानचित्रदानों के बारे में विभिन्न प्रकारों से जानकारी देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रही। इसमें फ़रीदाबाद रिजन की निदेशक विभा रानी और भारतीय मानक ब्यूरो के ज्वाइंट निदेशक राहुल वर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान राहुल वर्मा और विभा रानी का मार्गदर्शन किया गया और नैतिक शिक्षा दी गई, जो भारतीय मानक ब्यूरो की तरह थी।

यह पश्चात भारतीय मानक ब्यूरो की नुक्कड नाटक टीम ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिसके मध्यम से उस एक बार फिर से भारतीय मानक ब्यूरो ने कलाकारों के साथ मिलकर विस्तार से जानकारी दी साथ ही कुछ चलचित्र भी दिखाया, अंत में सही और रिज़ल्ट जानकारी में मापदंडों को जंचने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक राइटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया लाभ 25 से 30 उच्च ने भाग लिया और 5 छात्रों में उपहार बांटे गए। पहले स्थान पर रही सानिया, दूसरे स्थान पर रहे उदित मिश्रा और तीसारा स्थान कोमल झा।

कार्यक्रम के कन्विनर और बीआईएस के सलाहकार डॉक्टर पारूल जैन ने भी कार्यक्रम के दौरान शहर का मार्गदर्शन किया और आगे होने वाले सर्वे में उनकी अहम भूमिका भी बताई। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचलन किया गया भौतिक विभाग की जन्मभूमि खत्री ने जिन्होंने अपने प्रेरक भाषण के मध्यम से कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाया और अपने अहम् भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरा महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर विवेकानन्द ने महाविद्यालय की ओर से भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से एक टीम का पौधा देकर स्वागत किया और इसी कड़ी में शाम मिल होते हुए भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयटम ने प्रचार्य डॉक्टर रुचिरा खुल्लर, कन्वी डॉक्टर पारुल जैन व जन्नत खत्री को पौधा देकर स्वागत किया व धन्यवाद भी दिया। अंत में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से आई हुई टीम ने कार्यक्रम की कनवीनर डॉक्टर पारूल जैन और अभिनेत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का कार्य सफल होने में वह अहम भूमिका निभाती है जो ऐसे कार्य क्रम करने के लिए वे भविष्य बताती है। मैं भी जरूर आते आख़िर।