December 23, 2024

प्रियांशु हत्याकांड : परिजनों और खिलाड़ियों ने सेंट्रल थाने पहुंचकर जताया रोष

Faridabad/Alive News: एथलीट खिलाड़ी प्रियांशु की हत्या से गुस्साए परिजनों, पड़ोसियों और साथी खिलाड़ियों ने सेंट्रल थाने पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके अलावा मृतक प्रियांशु के खिलाड़ी साथियों ने सेक्टर-12 खेल परिसर में एकजुट होकर रोष प्रकट किया। सभी खिलाड़ियों ने प्रियांशु के लिए दो मिनट का मौन रखकर पहले श्रद्धांजली दी। साथ में खेल रहे खिलाड़ियों ने बताया कि प्रियांशु काफी मेधावी खिलाड़ी था। उसकी हत्या से खेल के रूप में हरियाणा को एक बड़ी क्षति हुई है।

उधर, परिनजों का आरोप है कि सेक्टर-12 से घटना स्थल के बीच कैमरे ही नही लगे है। ऐसे में भला पुलिस कैसे अपराधियों को पकड़ेगी। अगर खेल परिसर में सीसीटीवी कमरे लगे रहते तो आरोपी हत्या करने के बारे में एक बार जरूर सोचता। उसमें कैमरे की मदद से पकड़े जाने का डर बैठता। लेकिन रास्ते में कहीं कैमरे नहीं लगे हैं। बस मॉल में लगे हैं, पुलिस उसकी जांच करने की बात कह रही है। परिजनो का यह भी आरोप है कि घटना स्थल से महज दो-मिनट की दूरी पर पुलिस चौकी है। फिर भी बदमाशों ने हत्या करने का दुस्साहस दिखाया। वारदात वाला रास्ता सुनसान है, यह पुलिस भी जानती है। फिर भी गश्त नहीं करती है। आरोपियों का अभी तक सुराग ना मिलना, पुलिस की चूक है। परिनजों यह भी कहना है कि हो न हो प्रियांशु का खेल परिसर में ही झगड़ा हुआ होगा, इस रंजिश में इसकी हत्या की गई है।