December 26, 2024

प्रदेश के निजी अस्पतालों ने आयुष्मान और चिरायु योजना की सेवाएं की बंद, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आव्हान पर पूरे हरियाणा में आयुष्मान अनुबंधित निजी अस्पतालों ने आयुष्मान और चिरायु योजना के मरीजों का काम बंद कर दिया है।

हरियाणा आईएमए के प्रधान डाॅ अजय महाजन ने जारी प्रेस नोट में कहा कि उन्होंने आयुष्मान भारत हरियाणा के सीईओ को पत्र लिखकर सेवाएं बंद करने को कह दिया हैं। प्रधान ने बताया कि सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बाद निजी अस्पताल की इस समस्या पर किसी प्रकार का कोई अहम कदम नही उठाया गया। इस से हरियाणा के आयुष्मान सूचीबध्द अस्पतालों में असंतोष पैदा हो रहा है।

इस स्थिति का रिव्यू 30 मार्च को किया जाएगा और आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वह हमेशा से ही इस समस्या पर चर्चा करने और इसे सुलझाने को तैयार थे। लेकिन राज्य सरकार के अधिकारी नही चाहती थे कि इस योजना से गरीबो को लाभ मिले।

आयुष्मान कमेटी के चेयरमैन डॉ सुरेश अरोड़ा ने कहा कि निजी अस्पताल नही चाहते थे कि गरीब मरीजों को कोई परेशानी उठानी पड़े और नही चाहते थे कि पीएम नरेंद्र मोदी की यह ड्रीम योजना प्रभावित हो।