May 15, 2025

बोर्ड परीक्षा में चमके प्रिंस स्कूल के विद्यार्थी, मेरिट लिस्ट में 14 ने बनाई जगह 

Faridabad/Alive News: नंगला एन्क्लेव पार्ट एक स्थित प्रिंस सीनियर सेकंडरी स्कूल का शिक्षण सत्र 2024-25 का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के बारहवीं कक्षा के 125 विद्यार्थियों ने सीबीएसई  बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें 14 विद्यार्थियों ने मेरिट और 69 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। 

स्कूल में कला संकाय की छात्र छवि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्र मुदित पांडय ने साइंस में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, जबकि तीसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय की छात्रा हर्षिता गुप्ता 87 प्रतिशत अंक लेकर रही। इसके अलावा अलग अलग संकाय के 10 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। स्कूल प्रबंधन ने परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।