November 15, 2024

राजकीय स्कूल में होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिसशिप मेले का होगा आयोजन

Faridabad/Alive News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनएच-4 के प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में जिला की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वावधान में 13 फरवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनएच-4 एनआईटी फरीदाबाद में एक विशाल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सभी आईटीआई ट्रेड्स जैसे फिटर, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, फ्रिज एवं ए.सी. मैकेनिक, एलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, गराइंडर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, एमएमवी इत्यादि से पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अभी तक अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं की है।

प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला की प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे एस्कॉट्र्स लिमिटेड, जेबीएम लिमिटेड, व्हर्लपूल लिमिटेड, आकृति लिमिटेड, इम्पीरियल ऑटो, शुभम पैकेज, फ्रिक इंडिया, बीसीएच इलेक्ट्रिक लिमिटेड, ओरियंट लिमिटेड, ग्रैंड प्रिक्स, मदर्सन सुमी, सिदवाल, पूजा फोर्जिंन, केआर रब्राईट, सूपर स्क्रू, हिन्दुस्तान सिरिंज इत्यादि भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश आईटीआई में दाखिला न होने के कारण आईटीआई कोर्स करने से वंचित रह गए हैं। वह भी इस मेले में भाग ले सकते हैं।

फरीदाबाद जिला में स्थित कंपनियों मे सेंटरलेस ग्राइंडर (ऑप्शनल) व्यवसाय की मांग अधिक होने के कारण फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के ट्रेनिंग सेंटर में यह कोर्स करवाया जाता है। इस मेले में फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी फ्रेशर उम्मीदवारों के चयन के लिए आ रहे हैं, जिसमें प्रत्येक व्यवसाय में 20 से 25 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे अपना आईटीआई पास सर्टिफिकेट 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड साथ लेकर अवश्य आएं, ताकि उनका रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जा सकें।