December 28, 2024

प्रधानमंत्री ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को दी बड़ी सौगात

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत आज स्कॉलरशिप ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। यह योजना कोरोना काल के दौरान बेसहारा हुए बच्चों के लिए एक सौगात है। आज जब हमारी सरकार अपने 8 वर्ष पूरे कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बच्चों के गार्डियन को एक-एक फोल्डर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र, स्नेह पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री की तरफ से पोस्ट ऑफिस में बच्चे के खाते की कॉपी तथा पीएम केयर की गाइडलाइन शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नयनपाल रावत, जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, सीटीएम नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तौमर सहित अन्य जिला अधिकारीगण व लाभार्थी भी मौजूद रहे।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तौमर ने बताया कि हरियाणा के 93 पात्र बच्चे, जिन्होंने अपने अभिभावक कोरोना महामारी में खोए, उनके अभिभावक का दायित्व सरकार निभा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार भी इन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरु की गई है तथा इन बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत बच्चों को 12 हजार रुपये वार्षिक तथा 2500 रुपये मासिक आधार पर शिक्षा व दूसरे खर्चों के लिए दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन बच्चों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये की राशि भी दी गई है।