Faridabad/Alive News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का मामला मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रॉन और तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो जिला नागरिक अस्पताल (बीके) को कोविड अस्पताल के रूप में घोषित किया जाएगा।
दरअसल, देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे है। इसी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। सोमवार को पंचकूला स्थित स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इसको रोकने की तैयारी एवं विदेश से आ रहे लोगों को ट्रेस करने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।
इस दौरान तीसरी लहर से निपटने पर भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक जिले में मौजूदा समय में 23 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इसमें 85 मैट्रीक टन ऑक्सीजन की क्षमता है। जबकि जिले में कोरोना की दूसरी लहर में 55 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी। लिहाजा तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन के उत्सर्जन को बढ़ा दिया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों समेत 328 आईसीयू बेड और 350 ऑक्सीजन उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीके अस्पताल में 30 आईसीयू बेड और 151 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 96 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। इन सभी पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। मौजूदा समय में जिले में 1049 ऑक्सीजन कसंट्रेटर उपलब्ध हैं।