November 16, 2024

खरीफ फसलों की फरीद के लिए मंड़ियों में तैयारी शुरू, एक नवंबर से 31 दिसंबर तक होगी खरीद

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी। उसके लिए प्रदेश भर की मंडियों में व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द और तिल की खरीद होगी। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। साथ ही फसलों की खरीद के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मिला दानकारी के अनुसार विपणन सत्र 2022-23 के दौरान मूंग की खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी और यह 15 नवंबर, 2022 तक जारी रहेगी। मूंगफली की खरीद एक नवंबर से 31 दिसंबर तक होगी। इसके अलावा, अरहर, उड़द और तिल की खरीद एक दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। हरियाणा राज्य भंडारण निगम और हैफेड के अलावा नैफेड द्वारा खरीफ फसलों की खरीद करेंगी।

खरीद सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में मंडियों की व्यवस्था की गई है। मूंग की खरीद के लिए 16 जिलों में 38 मंडियां, अरहर की खरीद के लिए 18 जिलों में 22 मंडियां, उड़द की खरीद के लिए सात जिलों में 10 मंडियां, मूंगफली की खरीद के लिए तीन जिलों में 7 मंडियां और तिल की खरीद के लिए 21 जिलों में 27 मंडियां खोली गई हैं। इस वर्ष मूंग की 41,850 मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। इसी प्रकार, अरहर की 1044 मीट्रिक टन, उड़द का 364 मीट्रिक टन, तिल का 425 मीट्रिक टन और मूंगफली का 10,011 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।