November 24, 2024

हरियाणा में एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन बनाने की तैयारी शुरू, सीएम लेंगे आखिरी फैसला

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के मुताबिक हरियाणा में एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन बनाने की तैयारी हो रही है। उन्होंने सूबे के लिए अच्छा कदम बताया है। राज्य में कारपोरेशन बनेगा या नहीं इस पर अंतिम फैसला CM मनोहर लाल ही करेंगे। हालांकि, राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी कारपोरेशन बनाने के लिए दूसरे राज्यों का उदाहरण CM के सामने रखेगी।

मिली जानकारी के अनुसार देश के दूसरे राज्यों में इस प्रकार के कारपोरेशन पहले से ही बने हुए हैं। इनके तहत एक्स आर्मी मैन के कल्याण, उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने या स्वरोजगार के लिए साधन उपलब्ध करवाने के साथ ही उनके परिजनों के कल्याण के लिए कार्य किए जाते हैं। हरियाणा में लगभग 2 लाख पूर्व सैनिक हैं, इसलिए हरियाणा में भी एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन बनाया जाना चाहिए।

सूबे में कारपोरेशन बनाने से पहले अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन राज्यों में इस तरह के कारपोरेशन बने हुए हैं, उनके पिछले 2 सालों की एनुअल रिपोर्ट का अध्ययन किया जाए। इसके बाद हरियाणा में कॉरपोरेशन बनाने के लिए मूल सिद्धांतों व नीतियों की बारीकियों से अवगत हुआ जा सके।