January 23, 2025

बहवलपुर गांव की बेटी प्रीति रावत बनी एचसीएस अधिकारी

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ स्थित बहवलपुर गांव के तेजी रावत की बेटी प्रीति रावत हरियाणा सिविल सेवा पास कर एचसीएस अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई हैं। प्रीति रावत अभी नोएडा में सहायक कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

बेटी के एचसीएस अधिकारी बनने पर पिता तेज सिंह रावत ने बताया कि वह गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी व तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। जिसमें बड़ी बेटी प्रीति रावत एचसीएस अधिकारी बनी है।

प्रीति रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव फतेहपुर बिल्लौच के विद्यालय नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ली थी। प्रीति रावत ने नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका का कार्य भी किया था।

उन्होंने आगे बताया की बड़ी बेटी प्रीति रावत ने सबसे पहले बिहार सिविल सेवा परीक्षा को पास किया। उसके बाद यूपी सिविल सेवा परीक्षा पास करके वह अभी नोएडा में सहायक कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। प्रीति रावत का सपना आईएएस बनने का है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने में वह 5 अंक पीछे रह गई थी। हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम पिछले सोमवार को घोषित हुआ था।