December 23, 2024

प्रयास सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News: प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल सदस्य कांग्रेस पार्टी, प्रियंका अग्रवाल प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस रहीं। कार्यक्रम को प्रिसाइड ओवर हरीश सिंगल, अग्रवाल रिलेटर्स ने किया और स्पेशल गेस्ट के रूप में रघुवेश सिंघल आमंत्रित थे। अतिथियों का स्वागत मंगतराम सिंगला उपाध्यक्ष, मधु गुप्ता सीईओ, तनुज चतरथ कोषाध्यक्ष, जी.डी ऑल, सदस्य एवं राजकुमार लड्डा, सदस्य ने मालाओं द्वारा किया।

इस मौके पर संस्था के बच्चों द्वारा गुरुवंदना प्रस्तुत की गई। सोसाइटी के उपाध्यक्ष एम.आर सिंगला ने बताया कि किस प्रकार श्रीहीन बच्चो की वेदना प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष एम एल गुप्ता की सम्वेदना बनी और प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी अस्तित्व में आई। एम.आर सिंगला एवम राजकुमार लड्डा ने शिक्षक दिवस की महत्वता बताते हुए बहुत ही प्रेरणा दायक और भावपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

 बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक प्रोग्राम में स्वागत गान, ग्रुप डांस एवं अन्य गतिविधियां काफी प्रशंसनीय रही। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों व अध्यापिकाओं को अपने शब्दो द्वारा संबोधित किया एवं उनका हौसला बढ़ाया व संस्था में दी जा रही उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और संस्था के हित में अपना सहयोग देने की भी बात कही। प्रयास सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी अध्यापिकाओं को भेंट देकर सम्मानित किया गया और कुछ अध्यापिकाओं को कई वर्षों से की जा रही उनकी मेहनत और योगदान के लिए उन्हें उपहार व सर्टिफिकेट देकर  विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्रयास सोशल वैलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य जी.डी ऑल ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का समापन प्रयास वेलफेयर स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ किया।