January 12, 2025

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 23वां स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.एस.एस. बंसल डीएम, डीएनबी, एफएससीआईए, एफएसीसी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशिलिस्ट हॉस्पिटल अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स, अति वशिष्ठ संजय गुप्ता, अध्यक्ष आर.एस.पी. एल, मीनाक्षी गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत गान, नृत्य और देश भक्ति गीत, प्रयास के छात्र छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों ने प्रयास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को निजी तौर पर प्रयास भवन में देखा और उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

प्रधान एम. एल गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवम प्रयास की गतिविधियों के बारे में बताया कि यहां हजारों छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही हैं। हरियाणा सरकार ने आठवीं कक्षा तक मान्यता दे रखी हैं तथा बारहवीं तक मान्यता शीघ्र ही मिल जाएगी।

वोकेशनल कोर्स में कम्प्यूटर इलेक्ट्रिकल मोबाइल रिपेयरिंग बूटीशन और सिलाई का काम सिखाया जा रहा हैं। पुरे फरीदाबाद और उसके आस पास 16 शिक्षा के केन्द्र और 25 वोकेशनल कोर्स के केन्द्र चल रहे है। प्रयास की स्पेशल कोचिंग के सहयोग से JEE में कुछ बच्चे सफल हुए हैं। जिनको इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में दाखिला मिला हैं।