November 16, 2024

प्रत्यूषा खुदकुशी मामले में काम्या पंजाबी को आ रहे धमकी भरे फ़ोन

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की कथित खुदकुशी के बाद काम्या पंजाबी उन कलाकरों में से एक थीं, जिन्होंने सबसे पहले इस मामले पर अपना बयान दिया। काम्या ने राहुल राज सिंह पर प्रत्यूषा को प्रताडि़त करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का अरोप लगाया था। काम्या ने ‘जस्टिस फॉर प्रत्यूषा’ अभियान भी छेड़ रखा है। शायद यही वजह है कि उन्हें अब धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं।

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में बताया कि उन्हें प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में चुप रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वो पीछे हटने वाली नहीं हैं। उन्होंने बताया, ‘मुझे पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। लेकिन मैं काम्या पंजाबी हूं। मैं किसी से भी डरने वाली नहीं हूं। राहुल मुझे निशाना बना रहा है। लेकिन आपको लगता है कि मुझे इससे कोई फर्क पड़ने वाला है?’

7

काम्या ने आगे कहा, ‘ये बात वह भी जानता है कि मैं इतनी आसानी से इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं हूं। वह जानता है कि मैं निडर हूं और मैंने जो कहा है वो ही इंडस्ट्री के दूसरे लोगों का भी मानना है। लेकिन कुछ लोग सामने आकर ये बात नहीं कहना चाहते हैं। वो मुझे बता रहे हैं और मैं उनकी आवाज को सभी तक पहुंचा रही हूं।’

काम्या को यह बात समझ नहीं आ रही है कि प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद भी राहुल अभी तक खुला कैसे घूम रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक लड़की ने अपनी जान गंवा दी और राहुल ने एक रात भी जेल में नहीं बिताई। प्रत्यूषा के माता-पिता न्याय पाने के लिए हर जगह गुहार लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री में किसी की जान की कोई कीमत नहीं है।’

उन्होंने पूछा, ‘किसने प्रत्यूषा को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उकसाया? प्रत्यूषा के चेहरे पर चोट के निशान थे, वो उसे किसने दिए? यकीनन उसे किसी ने पीटा था, जिसके बाद वो निशान बने।’ बता दें कि एक अप्रैल को प्रत्यूषा बनर्जी अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे लटकी पाई गई थीं। प्रत्यूषा के माता-पिता और टीवी इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों का कहना है कि राहुल राज सिंह ने प्रत्यूषा को खुदकुशी करने के लिए उकासा। राहुल ही प्रत्यूषा की मौत के लिए जिम्मेदार है।