January 23, 2025

प्रतीक जैन ने ऑब्जर्वेशन होम का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतीक जैन ने स्थानीय औबर्वेशन होम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं के साथ ऑब्जर्वेशन होम, एनआईटी, प्लेस ऑफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया गया।

ऑब्जर्वेशन होम में कुल 63 किशोर रह रहे है । विभिन्न जिलों से प्लेस ऑफ सेफ्टी में 136 किशोर रह रहे हैं। सीजेएम प्रतीक जैन ने प्रत्येक किशोर से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और उनसे पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने पाया कि प्लेस ऑफ सेफ्टी एंड ऑब्जर्वेशन होम में 2 किशोरों का कोई कानूनी प्रतिनिधित्व नहीं था। बाद में उनकी ओर से आवेदन किए गए। जिनको स्वीकार कर लिया गया और उन्हें उनके संबंधित जिला अदालतों को भेज दिया गया।

इसके अलावा उचित स्वच्छता के लिए बाथरूम की जांच की गई वहां के निकास काम नहीं कर रहे थे। जिनके बारे में अधीक्षक औबर्वेशन होम अजीत सिंह को उनके समुचित संचालन के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक औबर्वेशन होम अजीत सिंह सहित अन्य स्टाफ के सदस्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता भी मौजूद रहे।