January 22, 2025

आशा स्कूल के प्रशांत थापा ने नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Faridabad/Alive News : आशा कान्वेंट स्कूल के छात्र प्रशांत थापा ने कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसको लेकर स्कूल के प्रांगण में प्रशांत थापा और उनके कोच विवेक चौहान, टीम मैनेजर पारुल बंसल व पिता वीरेंद्र थापा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आशा कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन राजेश मदान ने कहा कि राजस्थान के जयपुर शहर में नेशनल लेवल पर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें आशा कान्वेंट स्कूल के छात्र प्रशांत थापा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के सोलह सौ बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रशांत थापा ने अपना उत्कृष्ट योगदान देते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसीपल मनीषा बदौनी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।