January 23, 2025

प्रजापति महासंघ के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र हुए सम्मानित

Faridabad/Alive News : एनआइटी स्थित नगर निगम सभागार में प्रजापति महासंघ की ओर से 11वें प्रजापति मेधावी विद्यार्थियों व वृद्ध सम्मान समारोह के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा मौजूद रहे।

महासंघ के प्रधान रामेश्वर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 331 मेधावी विद्यार्थियों के साथ साथ 75 साल से अधिक उम्र करीब 90 बुजुर्गों को भी सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब साउथ दिल्ली के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम का सफल बनाने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, गेंदालाल महासचिव, गोपाल वरिष्ठ प्रधान, मंगल सिंह प्रेस सचिव, रामकृष्ण गोला प्रदेश अध्यक्ष, शेरा प्रधान बल्लभगढ़, प्रेमपाल, रामवीर, महेंद्र मास्टर, नानकचंद मोठूका, जयराम, राजपाल, करण सिंह, सोहनपल तथा देवेंद्र कुमार प्रजापति विशेष सहयोग रहा।