January 15, 2025

SVN स्कूल में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

Palwal/Alive News : पलवल डोनर्स क्लब और महावीर इन्टरनेशनल पलवल ‘उडान’ के सयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पलवल के झाबर नगर स्थित एस.वी.एन.पब्लिक स्कुल में पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान आदि विषयोपर एक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कुल के सैकडो बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल और स्कुल के चेयरमैन शिव गर्ग ने की।

17-sep-photo-4

इस अवसर पर अतिथि पंजाबी सभा के पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार भुटानी, जिला रेडक्रास सोसायटी के महासचिव बिजेन्द्र सौरोत, समाजसेवी डॉ. प्रशान्त गुप्ता, डॉ. पुजा कंसल, स्कुल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, रोटरी क्लब पलवल के पुर्व प्रधान संजय मित्तल, साई फ्लैक्स के राजीव डागर, वैश्य अग्रवाल सभा के युवा प्रधान यशपाल गोयल, वीरा मोनिका सिगंला, वीरा रूचि सिगंला, वीरा शक्तिमणी मंगला, वीरा डा.मंजू गोयल, वीरा अनुपमा वाधवा, वीरा नेहा भुटानी, वीरा ममता चौहान आदि ने पेड़ लगा कर पर्यावरण बचाओ, प्रदुषण मुक्त धरती आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

कार्यक्रम मे आयोजित ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना तेवतिया, गोपाल दूसरा स्थान, ज्योति तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिओ ने विजेताओ के साथ-साथ पांच बच्चो को सांत्वना पुरुस्कार देकर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण वन्दना तायल, नीलम, शैली जैन, नेहा, अनिता वर्मा आदि उपस्थित थे।