Palwal/Alive News : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल जिला के गांव लहरपुर, सतवागढ़ी,जटौली, गुलावद, मिरपुर कौराली, कांवरका, घसेड़ा, मोहाली, हसनपुर, सैंडोली, रामगढ़ व भैंडोली गांवों का दौरा किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जिला के विभिन्न 12 गांवों के दौरा कार्यक्रम के दौरान गांवों की विभिन्न मांगों को स्वीकृत करते हुए बताया कि इन गांवों में लगभग 05 करोड़ 35 लाख रूपये से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि पलवल जिला के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी जनसमस्याओं का समाधान करना है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर तेजी से विकास करवाया जा रहा है। आमजन तक आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो निर्णय लिया है वह देशहित में है।
नोटबंदी के सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगें। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों की ग्रामीणों जनसमस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव में बिजली, सड़क संपर्क मार्गों, स्कूल की चारदीवारी, पशु अस्पताल, जौहड़ की रिटेर्निंग वाल, गांव की फिरनियों,बारात घर, सामुदायिक केन्द्र, गलियों, चौपालों के निर्माण आदि विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने लोगों की सार्वजनिक एवं सामूहिक जन शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति दुरूस्त रखने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार नये बिजली के खम्बे, ट्रांसफार्मर लगाएं जाएं। विवरणानुसार ग्राम पंचायतों के माध्यम से लहरपुर गांव में 20 लाख रूपये, सतवागढ़ी में 20 लाख रूपये, जटौली गांव में 25 लाख रूपये गुलावद गांव में 70 लाख रूपये, मिरपुर कौराली गांव में 40 लाख रूपये, कांवरका गांव में 25 लाख रूपये, घसेड़ा गांव में 30 लाख रूपये, माहौली गांव में 25 लाख रूपये, हसनपुर गांव में 02 करोड़ रूपये, सैंडोली गांव में 25 लाख रूपये, रामगढ़ गांव में 30 लाख रूपये व भैंडोली गांव में 25 लाख रूपये से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जाएंगे।
गांवों के दौरा कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायतों व गांवों के मौजिज व्यक्तियों द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। दौरा कार्यक्रमों के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक रामरतन, जिला परिषद के उप प्रधान संतराम, होडल नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, पंचायत समिति हसनपुर के अध्यक्ष योगेश, पंचायत समिति हसनपुर के उपाध्यक्ष राजू, जिला पार्षद चंदन सिंह, गिरधारी लाल, जिला पार्षद समय सिंह, जिला पार्षद बुन्दू ठेकेदार, वरिष्ठ नेता राजपाल सीहा, संदीप चपराना के अलावा केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के निजी सचिव किरणपाल खटाना, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप चौहान, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग विरेन्द्र रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी व संबंधित गावों के पंच-सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।