November 26, 2024

चिरायु कार्ड के तहत गरीब परिवार को मिलेगी फ्री स्वास्थ्य सुविधा

Faridabad/Alive News: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार चिरायु योजना के तहत गरीबों के रोगों का ईलाज और साल में दो बार स्वास्थ्य हैल्थ चैकअप करेगी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ में 40 हजार परिवारों के लगभग दो लाख लोगों का सरकार फ्री में ईलाज करेगी।

इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सालाना 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले व्यक्तियों के सरकार यह चिरायु कार्ड बना रही है। जिसके तहत 5 लाख तक बीमारी का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी परिवार फ्री करा सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्ड धारक के परिवार में मरीज का निशुल्क इलाज किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश में फ्री में गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हरियाणा में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों को भी लाभ देने की शुरुआत की है, जिसका नाम वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (एसईसीसी) डाटा में दर्ज नहीं था।