January 23, 2025

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में पूल पार्टी आयोजित

Faridabad/Alive News : सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने ग्रीष्मावकाश से पूर्व सप्ताह को विद्यार्थियों के लिए खूबशूरत सप्ताह में परिवर्तित करते हुए अनेक एक्टीविटी आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा एवं निदेशिका कल्पना वर्मा की रेखदेख में नन्हें-मुन्नों के लिए ‘पूल पार्टी’ आयोजित की गई। जिसमें सभी नन्हें विद्यार्थियों ने गर्मी में जल-क्रीड़ा के माध्यम से आनन्द लिया। कक्षा 6 से 9वीं के विद्यार्थियों हेतु नैनीताल एवं जिमकॉर्बेट की मनोरंजक शिक्षावर्धक यात्रा का प्रबंध किया गया। जहाँ विद्यार्थियो ने अत्यन्त आनन्द का अनुभव किया। कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने रिटर्न ऑफ हनुमान नामक चलचित्र के माध्यम से धर्म एवं आध्यात्म की जानकारी प्राप्त की।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने मस्ती की पाठशाला नामक चलचित्र के माध्यम से गुरूजनों का सम्मान एवं आज्ञापालन की शिक्षा प्राप्त की। इस प्रकार ग्रीष्मावकाश अत्यन्त उत्साह एवं मंगलकामना के साथ स्कूल में शुरू हुआ।