January 11, 2025

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि माननीय डॉ अभय सिंह, सिंचाई एव जल संसाधन मंत्री हरियाणा सरकार ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, बुजुर्गों, माताओं, भाइयों बहनों, प्यारे बच्चों, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकार-छायाकार बंधुओं सहित उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए आजादी की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, DCP मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, ADC आनन्द शर्मा, DCP क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा, DCP सेन्ट्रल जसलीन कौर, DCP ट्रैफिक ऊषा, अन्य अधिकारीगणो के साथ शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर -12 के हेलीपैड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड कमांडर एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ी तथा हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी ने बेहतर परेड का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय परेड में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष टुकड़ी ने प्रथम, महिला टुकड़ी ने द्वितीय तथा एनसीसी की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया है सम्मानित:-

P/SI नरेश कुमार: स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करवाने तथा 03 मामलों को सुलझाने में अह्म भूमिका निभाई, जिस पर P/SI नरेश कुमार प्रभारी ग्रीनफिल्ड को सम्मानित किया गया।

उप निरीक्षक प्रदीप कुमार: मात्र 02 घंटे में गुमशुदा व्यक्ति व 02 नाबालिक को तलास कर सःकुशल परिजनों के हवाले करने तथा बेलजम्पर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चौकी टॉउन नम्बर-3 इंचार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया है।

L/P/SI रितू: थाना खेडी पुल में तैनात L/P/SI रितू के द्वारा 09 वर्षीय लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य सिपाही मनोज कुमार: असला सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने अह्म भूमिका निभाई है। आरोपी से 7 देसी कट्टा व 15 जिंदा रोंद बरामद किए गए है। इसके अलावा भी मुख्य सिपाही के द्वारा नशा तस्करी, अपराधिक किस्म के अन्य मामलों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया

इसके साथ ही इंस्पेक्टर सतीश, SI जान मोहम्मद,अशवनी कुमार, ASI विजय कुमार, दीपक, HC जफर इंकबाल, जोगेन्द्र, सिपाही नरेश कुमार, विनोद कुमार को भी बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।