January 24, 2025

लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही मिलेगा भोजन

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में अब आंदोलन या किसी प्रकार के लंबे समय तक कार्यक्रम में ड्यूटी देने के लिए अब पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही भोजन दिया जाएगा।

इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को अवश्य कार्रवाई अतिशीघ्र करने के लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। अक्सर देखने में आया है कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को आंदोलन में लंबे समय तक वहां ड्यूटी करनी पड़ती है। जिसे छोड़ कर वह खाना खाने, थाने या किसी अन्य जगह नहीं जा पाते, जिस कारण से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

गृह मंत्री ने कहा कि इस बार उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। इस प्रकार की ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि जवानों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

बता दें, कि हरियाणा में इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। जवानों को खाना देने के लिए संबंधित एरिया एसएचओ या फिर किसी अन्य अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती थी। ऐसे में कर्मचारियों को नाममात्र का खाना मिलता था और उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती थी।