November 9, 2024

शहर में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस निकाला फ्लैग मार्च

Faridabad/Alive News: चुनावी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीपी सराय, एसीपी सेंट्रल और एसीपी वूमेन सेफ्टी ने अपनी पुलिस टीम व आईपीबीटी टीम के साथ अपने अपने एरिया में अपनी थाना टीम के साथ फ्लैग मार्च कर रही है।

जिसके तहत आज एसीपी सराय, और एसीपी वूमेन सेफ्टी और एसीपी सेंट्रल के नेतृत्व पल्ला, अगवानपुर, इस्माइलपुर, बसंत पुल,पुस्ता रोड, सुर्य विहार,तिलपत, खेड़ी पुल, भारत कलोनी, चांदी वाला बाग, अमोली चौक सेक्टर 85, 86, बिहारी मार्केट, साइन मंदिर रोड, भुढ़ाना, अकॉर्ड अस्पताल, जय श्रीराम चौक, गांव भतौला, अमृता अस्पताल, पलवली, बादशाहपुर, दादासिया, भूपनी, जसाना, शेखपुरा, देह, रिवाजपुर, माहबतपुर, नाचोली, काबरा,राजपुरा, बदरपुर सैद से थाना बीपीटीपी एरिया से होते हुए थाना सेंट्रल एरिया में समाप्त होगी।

इस दौरान उनके साथ एसएचओ सराय, पल्ला, खेड़ी पुल,भूटानी, बीपीटीपी, सेंट्रल, सेक्टर-31 एवं उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी एवं आईटीबीपी सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप अपने मतअधिकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरिके से प्रयोग करे। चुनाव में हमारा मताधिकार से चुने गए प्रतिनिधि द्वारा देश व राज्य में सरकार चुनी जाती है। जो हमारे विकास के लिए कार्य करती है। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया गया। चुनावी शिकायत के लिए सरकार के द्वारा जारी किए नंबर 1950 पर सूचना दे।