November 23, 2024

पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

Faridabad/Alive News: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पुलिस ने शहर वासियों को जागरूक करने के लिए सेक्टर-2, तिरखा कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में थाना प्रबंधक शहर बल्लबगढ़ सतीश कुमार, वरिष्ठ नागरिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता, अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम तथा मेट्रो हॉस्पिटल से साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था सक्सेना, अरविंद गुप्ता, हिमांशु भट्ट, राहुल गिरी, बलराम व स्थानिय लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा अग्रसेन चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार के क्षेत्र में नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते समय आरडब्लूए तिरखा कॉलोनी के प्रधान बालकिशन, दयाचंद शर्मा, मास्टर सतीश सदाना, संदीप चाहर, अजय भाटी, टी.आर शर्मा, शरदाराम फोरमैन, शुभलेस मलिक सहित करीब 700 स्थानीय लोग मौजूद रहे है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस टीम सेक्टर-2 त्रिखा कॉलोनी पहुंची। एसीपी राजेश लोहान के नेतृत्व में एसडीएम त्रिलोक चंद के साथ पुलिस टीम ने आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया।

यह जागरुकता कार्यक्रम त्रिखा कॉलोनी के मंडी पार्क में शाम 5 से 7 बजे तक चला जिसमें करीब 200 महिला, 150 बुजुर्ग व 350 बच्चे ने हिस्सा लिया है। अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा नाटक के माध्यम से जागरुक किया।

पुलिस टीम ने नशे से बचने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि नशा किसी भी अपराध का प्राथमिक कारण होता है। जिस व्यक्ति नशे की लत लग जाती है तो वह व्यक्ति अपराधी बन जनता है, पैसे न होने पर नवयुवक अपराध पर उतर आते है और जैसे चोरी, लूट, डकैती इत्यादि वारदातों को अंजाम देने लगते है। नशे से बहुत लोगो का जीवन खत्म हो चूका है। नशे के कारण व्यक्ति अनके गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है।

इसके साथ ही परिवार में भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। उनके घर में लड़ाई झगड़ा रहने लगता है और उसके परिजन घरेलू हिंसा के शिकार होते हैं। इसके साथ ही अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम ने आमजन को नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया।

इसके साथ ही साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया कि मुसीबत के समय पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112, 1091,1098 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।