December 25, 2024

शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी, चेकिंग दौरान पकड़ी 9 लाख की नकदी

Faridabad/Alive News : लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली, गुड़गांव यूपी बॉर्डर एरिया से सटे इलाकों में शराब तस्करी तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगाए गए पुलिस नाकों पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 9 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर करीब 12:00 बजे उपनिरीक्षक अमर सिंह अपनी टीम के साथ फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर डंपिंग यार्ड के पास स्थित पुलिस नाके पर मौजूद थे जहां एक बलेनो गाड़ी पहुंची जिसे रोककर चेक किया तो उसके ड्राइवर सीट के नीचे से 9 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।

ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह पैसे वह दिल्ली से अपने रिश्तेदारों से लेकर आया है। आरोपी को धोज थाने ले जाया गया जहां नकदी को ट्रेजरी में जमा करवाया गया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।