December 27, 2024

पुलिस ने महिला की तलाश कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: घर से लापता हुई 25 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। महिला अपने घर से बिना बताए 12 जनवरी को निकल गई थी व परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया पर महिला के न मिलने से परिजनों के द्वारा शिकायत पर थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मामले में क्राइम ब्रांच कैट के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। क्राइम ब्रांच कैट के द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करे महिला को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का पता लगया। महिला को क्राइम ब्रांच कैट व पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम के द्वारा महिला को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया।

महिला से पूछताछ में सामने आया कि महिला अपने पति के साथ अनवन के कारण बिना बतायाए घर से निकल गई थी। जो अब अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है। महिला के लीगल एड के बयान करवाए जा रहे हैं और बयान के पश्चात महिला को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा।