December 25, 2024

घर से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने तलाश कर परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: क्राइम बांच 46 की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि लड़की किसी बात को लेकर नाराज थी और अपने गांव चली गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि नाबालिक लडकी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। लडकी के नही मिलने पर शिकायत पुलिस चौकी सेक्टर-46 इंचार्ज धर्मपाल को 15 मई को प्राप्त हुई जिसाका मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से लडकी का उसके मूल गांव बिहार में पता लगया जहां से लडकी को बरामद कर परिजनों के सामने लीगड एडवाइजर के, सीडब्लूसी के तथा माननीय अदालत में 164 सीआरपीसी के ब्यान कराए। नाबालिक लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर नाराज थी जो अपने गांव चली गई थी। अब वह अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है। परिजनों के हिदायत देते हुए लडकी को हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।