May 13, 2025

मुजेसर सरकारी स्कूल में पूलिस की पाठशाला का आयाेजन,

Faridabad/Alive News : सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुजेसर में “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए जागरुक किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाया कि कैसे वे यातायात नियमों का पालन, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्त जीवन और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाकर न सिर्फ खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि समाज के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया:

1.सड़क पर चलते समय सावधानी रखें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

2.साइबर ठगी से बचने के उपाय और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई।

3.नशे से दूर रहें और नशा बेचने वालों की सूचना 90508 91508 नंबर पर दें।

4.समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं और पुलिस के आंख और कान बनें।

फरीदाबाद पुलिस का प्रयास है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन दिया जाए ताकि वे सशक्त और सजग नागरिक बनकर देश की उन्नति में योगदान दे सकें।