November 25, 2024

खुली जगह पर शराब पीने वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

AliveNews/ Faridabad 18 March: फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी आई.पी.एस. के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस ने खुली जगह पर शराब पीने वालो के खिलाफ एक विषेश अभियान चलाया है। जिसके तहत जो व्यक्ति सार्वजनिक, खुली जगह मे, रोड के किनारे, पार्क, व गाडियों मे बैठकर शराब पीते है उनको चेतावनी दी गई है कि वो इन जगहों पर शराब का सेवन न करे। उल्लघंन करने वालो के खिलाफ कानून के तहत सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

इसी अभियान के तहत दिनांक 16.03.2016 को खुली जगह मे शराब पीने वाले 31 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये वा दिनांक 17.03.2016 को 27 लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए है जो व्यक्ति शराब का सेवन करते है उनको हिदायत है कि वो अधिकृत जगहो के अन्दर ही सेवन करे।
यह अभियान जारी रहेगा पीने के बाद होने वाले एक्सीडेन्ट, देर शाम को होने वाले घरेलू झगडे इत्यादि मे कमी लाई जा सके और क्राईम कन्ट्रोल करते हुए शहर मे अमन-शांति बनी रहे।