January 22, 2025

पुलिस ने बसंतपुर क्षेत्र से 500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Faridabad/Alive News: पल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप व नवीन नगर चौकी प्रभारी हर्षवर्धन और उनकी टीम ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ के साथ मिलकर बसंतपुर एरिया में फंसे 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवीन नगर चौकी प्रभारी ने सराहनीय कार्य करते हुए यमुना जलभराव में फंसे करीब 14 वर्षीय एक बच्चे को कंधे पर उठाकर वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

पुलिस को सूचना मिली कि बसंतपुर एरिया में कुछ लोग पानी में फंसे हुए हैं जो अपने आप निकलने में असमर्थ हैं। सूचना मिलते ही हर्षवर्धन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर का प्रबंध करके वहां फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। परंतु ट्रेक्टर रास्ते में ही बंद हो गया जिसकी वजह से उनको निकालने में और ज्यादा कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस टीम ने रस्सी को बंदोबस्त कर के रस्सी बांधकर पानी में फंसे लोगों तक पहुंचे।

चौकी प्रभारी ने रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, परंतु पानी ज्यादा होने के कारण अपने आप निकलने में असमर्थ थे तो उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण हर्षवर्धन ने बच्चे को अपने कंधे पर उठा लिया और रस्सी के सहारे चलते हुए उसे सकुशल पानी से बाहर निकाला गया। इसके पश्चात लोगों को वापिस उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
वहां पर मौजूद लोगों ने चौकी प्रभारी द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

पल्ला पुलिस द्वारा वीरवार को बसंतपुर एरिया से करीब 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि जितना अधिक हो सके पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाए और उनकी मदद करके उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए।