November 18, 2024

पुलिस ने 1977 वाहनों के चालान काट वसूला 22.55 लाख का जुर्माना

Faridabad/Alive News : यातायात पुलिस ने ओवरस्पीड और अपनी लाइन में वाहन न चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 1977 वाहनों के चालान कर 22.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने फरीदाबाद में ओवरस्पीड व गलत लाइन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की है। पुलिस ने अभियान के तहत गलत लाइन में ड्राइव करने वाले और तय गति सीमा से अधिक गति में वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1977 वाहन चालकों के चालान काटे गए व लेन ड्राइविंग के 438 तथा ओवरस्पीड के 241 चालान कर 22.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

अभियान के तहत पुलिस ने आमजन को समझाया भी गया कि वह अपनी लाइन में ड्राइव करें। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए। पुलिसकर्मियों ने बताया कि रॉन्ग लाने में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाएं।