January 22, 2025

पुलिस ने पांच जुआरियों से करीब सांठ हजार रुपए किये बरामद

Faridabad/Alive News : गांव के बीच में बैठकर जुआ खेलने वाले पांच जुआरियों को चौकी सिकरोना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 60,400 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। थाना सेक्टर-58 प्रभारी अनूप और सिकरोना चौकी इंचार्ज सुरेंद्र की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद, आरिफ निवासी बिजोपुर, शाहिद निवासी गांव लाधियापुर, सुरेंद्र उर्फ जुती निवासी सरमथला गुरुग्राम तथा मकसूद निवासी गांव बीजापुर है। आरोपियों को पुलिस ने सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोपुर व लाधियापुर गांव की सीमा के बीच में बैठकर जुआ खेलते हुए काबू किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से ताश, 60, 400 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर किया गया है।