Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी नवीन नगर की पुलिस ने दो चोरी के मामलों को 24 घंटे में सुलझाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहित निवासी ईस्मालपुर, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बाईक मिस्त्री की दुकान से कोई व्यक्ति मोबाईल फोन चोरी कर के ले गया। वहीं शांतनु मिश्रा निवासी रोशन नगर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 10-11 अप्रैल की रात को उसके घर के सामने से कोई लोहे के सरिया चोरी कर ले गया। जिनकी शिकायत पर थाना पल्ला में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये।
मोबाईल चोरी के मामले में आरोपी अमन निवासी शिव एन्कलेव पार्ट-3 इस्मालपुर, फरीदाबाद को अटल चौक से व सरिया चोरी के मामले में फारुख को पुस्ता रोड, बसंतपुर से काबू किया।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अमन आइसक्रिम की फैक्टरी में काम करता है और इस्मालपुर क्षेत्र में ही रहता है जब वह दुकान के सामने से गुजर रहा था तो दुकान में कोई नहीं था और उसने मोबाइल फोन चोरी कर लिया, वहीं फारुख कबाडी का काम करता है उसने 10-11 अप्रैल की रात को सरिया चोरी कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।