April 28, 2025

पुलिस चौकी नवीन नगर ने एक वाहन चोर को मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी नवीन नगर ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले से छह मामले चोरी, अवैध हथियार, लडाई-झगडे करने के मामले दिल्ली व फरीदाबाद में दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुक्तेश्र्वर निवासी हरि नगर पार्ट-2, जैतपुर दिल्ली ने पुलिस थाना पल्ला में शिकायत दी है कि उसने मोटरसाईकिल को दुकान के बाहर इस्माईलपुर चौक के पास खडा किया था। जिसके कुछ देर बाद जब उसने देखा तो मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। थाना पल्ला पुलिस ने मुक्तेश्र्वर की शिकायत के आधार पर में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।

पुलिस चौकी नवीन नगर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बरसात निवासी सुभाष कैम्प बदरपुर दिल्ली को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधिक रिकॉर्ड जांच किया तो पता चला कि आरोपी पर पहले से छह मामले चोरी, अवैध हथियार, लडाई-झगडे करने के मामले दिल्ली व फरीदाबाद में दर्ज है।